हिना खान की ने पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस देखकर हुए उत्तेजित, बोले- यही सब करना था तो क्यों…. तस्वीरें हुईं वायरल
हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में हिना खान काफी डेयरिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं। हालांकि, हिना का ये अंदाज काफी लोगों को रास नहीं आ रहा है।

हाल ही में हिना खान मक्का मदीना में उमराह करने के लिए सउदी अरब पहुंची थीं। हिना खान ने उस दौरान की की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें मक्का मदीना की ढेर सारी झलकियां उन्होंने शेयर की थी। अब हिना खान ने रमजान के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा।

इन तस्वीरों पर नेगेटिव कॉमेंट मिल रहे हैं जिसमें ट्रांसपैरेंट गाउन में हिना खान पोज देती दिख रही हैं।

एक यूजर ने सवाल किया है- क्या आपने इस साल रमजान नहीं रखा है? अगर आपने रखा है तो ये स्वीकारा नहीं जा सकता। फिर उमराह का कोई मतलब ही नहीं।

वहीं एक यूजर ने लिखा है- अभी कुछ दिन पहने मक्का गई थी, लानत है इस शरीर पर।
‘अल्लाह का घर देखने के बाद भी तुम्हारा ये हाल है’
एक और इंटरनेट यूजर ने ताना मारते हुए कहा- अल्लाह का घर देखने के बाद भी तुम्हारा ये हाल है तो तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता, अल्लाह तुम्हें हिदायत दे।

‘ये सब ही करना था तो क्यों गई थी उमराह करने?’
एक अन्य़ यूजर ने अपनी नाराजदगी जाहिर करते हुए कहा- कोमोलिका जैसी लग रही हो, ये सब ही करना था तो क्यों गई थी उमराह करने?