लखनऊ : सांसद को मच्छर काटने की शिकायत पर रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप, ट्रेन रोककर छिड़कवाई दवा

लखनऊ। ट्रेन के सफर के दौरान अक्सर यात्रियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही कुछ शनिवार को हुआ जब भाजपा सांसद राजवीर सिंह सफर कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मच्छर के काटने की खबर पर रेलवे के अफसरों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के उन्नाव पहुंचने पर सफाई व मच्छरों को मारने के लिए छिड़काव कराया गया।

दरअसल, गोमती एक्सप्रेस शनिवार को चारबाग से दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री मान सिंह ने ट्वीटर पर शिकायत दर्ज कराई कि ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच एच वन में एटा के सांसद राजवीर सिंह भी यात्रा कर रहे हैं। इस ट्रेन के शौचालय गंदे हैं और मच्छर भी काट रहे हैं। इसके कारण सांसद को भी ट्रेन में सफर करना मुश्किल हो गया है। इस ट्वीट के बाद रेलवे के अफसर हरकत में आ गए। जिसके बाद उन्नाव पहुंचने पर साफ-सफाई करवायी गयी व मच्छरों को मारने के लिए छिड़काव कराया गया।

Related Articles

Back to top button