गुंडे पुकारते है अखिलेश आए, दंगों में यूपी को वापस जलाइए… भाजपा का नया कैंपेन सॉन्ग लांच, देखें Video

लखनऊ। यूपी के नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, वैसे-वैसे सूबे की सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है, और राजनातिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर साफ देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा ने अपने विपक्षी दल सपा और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर एक वीडियो सॉन्ग लांच कर तीखा प्रहार किया। बीजेपी ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग जारी कर अखिलेश यादव को घेरा। गाने का शीर्षक रखा कि गुंडे पुकारते है अखिलेश आए।

बीजेपी ने अपने नए कैंपेन गीत से साफ लफ्जों में कह दिया है कि अखिलेश यादव के शासन में उत्तर प्रदेश किस तरह से संकट में था। यह गाना पिछले साल लॉन्च किए गए अखिलेश यादव के कैंपेन सॉन्ग पर कटाक्ष करता है, जिसका शीर्षक था कि जनता पुकारती है अखिलेश आई।

क्या है पूरा सॉन्ग?
गुंडे पुकारते है अखिलेश आए,
दंगों में यूपी को वापस जलाइए,
यूपी को जिसने लूटा, वो नेता आप ही हैं
जेपी (जयप्रकाश नारायण) के सपने तोड़ने वाले बेटा, तुम्ही थे…

अपराधियों को अखिलेश का समर्थन
बीजेपी ने अपने कैंपेन सॉन्ग के जरिए अखिलेश को अपराधियों को समर्थक बताया है। कहा है कि अपराधियों को नेता बनाया तुम ने था, अतीक और मुख्तार का उद्धार तुम से था… मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे गैंगस्टर से नेता बने लोगों को संदर्भित करता है, जिन्हें अखिलेश यादव जैसे नेताओं का समर्थन प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button