वाराणसी में बोले केशव मौर्य- विपक्ष को पता है कि निकाय चुनाव में कमल ही खिलेगा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज वाराणसी में कहा कि विपक्ष को पहले से ही पता है कि निकाय चुनाव में कमल ही खिलेगा, यही वजह है कि निकाय चुनाव में सपा, बसपा कांग्रेस का कोई बड़ा नेता चुनाव प्रचार करने का साहस नहीं कर पा रहा है।

यहां रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजयुमो वाराणसी द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विकास विपक्ष की प्राथमिकता नहीं है और सुशासन में उनका विश्वास नहीं है। विपक्ष का उद्देश्य स्पष्ट है कि वह भ्रष्टाचार,अपराध, माफियाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं। ऐसे में विपक्ष को जनता नकार चुकी है। जनता कार्यकर्ता बनकर कमल खिला रही है।

Related Articles

Back to top button