15 सालों से जातियों में बांट कर राज करने वाले नेताओं को जनता सिखाएगी सबक: महेश सोनी
अमेठी। निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी सोनी के पति महेश सोनी ने आज अमेठी के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के निवासियों के साथ की नुक्कड़ सभा। इस दौरान महेश सोनी ने जनता से कहा की पिछले 15 सालों से हम सबको जातियों में बाँट कर राज कर रहे थे लेकिन इस बार आप हमको अपना भाई बेटा समझ इस बार सपोर्ट करिए जैसे हम अपने माँ-बाप-भाई के साथ रहते है उसी तरह आप सब भी मेरे परिवार के हो और मैं हमेसा ऐसे ही रहूंगा।
उन्होंने आगे कहा आप लोग मुझे सपोर्ट करिए मैं कब्रिस्तान बरात घर पार्क शुद्ध पेय जल की व्यस्था और आप के वार्ड में जो खुली और गन्दी नालियां है इसको साफ सुथरा करा के नालियों को सही कराऊंगा जो वादा करके जा रहा हूँ उसको मैं पूरा करूंगा एक बार आप सब मुझे आशीर्वाद दे। निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी सोनी के कार्यालय चुनाव प्रभारी के रूप में अपनी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं कार्यकर्ताओं को संयम से काम करने नसीहत दे रहे हैं और प्रचार के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हैं।



