Honor Killing: सीतापुर में चाचा ने भतीजी की धारदार हथियार से गला रेतकर उतारा मौत के घाट

सीतापुर। सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को कथित इज्जत के लिए एक व्‍यक्ति द्वारा अपनी विवाहिता भतीजी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या (ऑनर किलिंग) किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के बाजनगर गांव में श्यामू सिंह तोमर नामक व्यक्ति ने दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी करने पर अपनी भतीजी की दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी भतीजी की हत्या करने के बाद खुद थाने में पहुंचकर आत्‍मसमर्पण कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एनपी सिंह ने बताया कि पुतान सिंह तोमर की 20 वर्षीय पुत्री अंशिका का गांव के ही रूप चंद्र मौर्य से प्रेम प्रसंग था। अंशिका के चाचा श्यामू सिंह को जब इस बात का पता चला तो उसने अपनी भतीजी को गाजियाबाद भेज दिया जहां उसके पिता पुतान काम करते हैं।

एएसपी ने बताया कि कुछ दिनों बाद रूपचंद भी गाजियाबाद पहुंचा जहां से दोनों भागकर पिछले वर्ष नवंबर माह में अदालत में शादी कर साथ रहने लगे। उन्होंने बताया कि रूपचंद, अंशिका को लेकर कुछ दिन पहले गांव वापस आया और अंकिता रूपचंद्र के घर में ही रहने लगी, जब श्यामू सिंह को इस बात का पता चला तो वह आग बबूला हो गया।

पुलिस के अनुसार आज शाम श्यामू ने अंशिका को रूपचंद्र के घर से खींच लिया और धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। एएसपी ने कहा कि हत्या के बाद श्यामू सिंह ने खुद को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ पिसावा पुलिस थाना में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया और यह बताया कि उसने अपनी भतीजी की हत्या कर दी है। एनपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button