Vanaras-वाराणसी में तीन मंजिला होटल में लगी आग.. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद

होटल हरि विलास होटल में रात को भीषण आग लग गई

Vanaras- होटल हरि विलास होटल में रात को भीषण आग लग गई। उसमें मौजूद पर्यटकों व कर्मचारियों ने बाहर भागकर जान बचाई। आग की ऊंची उठती लपटों से भयभीत अगल-बगल के घरों में रहने वाले भी घर छोड़कर भाग निकले। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों को भी को आग बुझाने में एक घंटे का वक्त लग गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है।

https://www.msn.com/en-us/health/medical/three-more-die-from-dengue-fever-in-taiwan-taiwanplus-news/vi-AA1gjq0a?ocid=socialshare
लक्सा थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में विजय मोदी का तीन मंजिला होटल हरि विलास में निचले तल पर रसोई, उसके ऊपर रेस्टोरेंट और सबसे ऊपर पार्टी के लिए रूफटॉप बनाया गया है। इसमें यात्रियों को ठहरने के लिए 27 कमरे भी हैं।
रात लगभग 10 बजे पहली मंजिल के कोने से चिंगारी उठी, जो थोड़ी ही देर में आग में तब्दील हो गई। इसकी जानकारी जब तक होटल में मौजूद लोगों को होती तब तक आग ने बाहरी हिस्से में नीचे से ऊपर तक फाइबर व लकड़ी की सजावट को अपनी चपेट में ले लिया। इससे आग तेजी से फैली और सबसे ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button