लखनऊ। एस आर ग्रुप में कोरियन के पॉप कलाकारों ने किया भव्य कार्यक्रम 

यह कॉन्सर्ट उत्तर प्रदेश टूरिज्म मंत्रालय एवं एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, लखनऊ के सहयोग से कराया गया।

https://youtu.be/FXA2DZb7AFU?si=LWWxI0Jan82Z0lfs

लखनऊ। बक्शी का तालाब स्थित एस आर  ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आज कोरियन के-पाप संगीतकार द्वारा ओरा के साथ एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया।अयोध्या की राजकुमारी सूरी रत्ना ने 2000 वर्ष पूर्व  दक्षिण कोरिया जाकर किम सु रो से विवाह कर लिया था और एक नया राजवंश स्थापित किया था ।

भारत एवं दक्षिण कोरिया के बीच में 50 वर्ष राजनीतिक संबंध स्थापित होने पर वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है जिसकी उपलक्ष्य में दक्षिण कोरिया एवं भारतीय संगीतकार सब दोनों सभ्यताओं के बीच में सांस्कृतिक आदान-प्रदान हेतु देश में एवं उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास विभाग के सहयोग के साथ इस संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है  जो शाम 6:00 बजे से प्रारंभ हुआ और रात्रि 9:00 बजे तक लोगों को अपनी धुनों पर थिरकन से मजबूर करता रहा। यह कॉन्सर्ट उत्तर प्रदेश टूरिज्म मंत्रालय एवं एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, लखनऊ के सहयोग से कराया गया। जिसमें कई कोरियन संगीतकारों ने प्रतिभाग किया और अपनी भाषा में कई तरह के पॉप ,लोक  संगीत को गाया,जिससे समस्त जनता मंत्र मुक्त होकर उनकी धुनों पर मुक्त हो गई, इस अवसर पर लगभग 10000 की संख्या में लोग आए और एस आर ग्रुप के संस्थान के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान ने सभी लोगों का पूरे खुले मन से स्वागत किया और कोरियन कलाकार को भी बहुत सारी बधाइयां एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button