MP NEWS-भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने जा रही बस ट्रक से टकराई, 39 घायल
MP NEWS-मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल कराने भोपाल ले जा रही एक बस रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिसके चलते 39 लोग घायल हो गए। कसरावद और मंडलेश्वर के एसडीओपी मनोहर गवली ने बताया कि कसरावद थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा के समीप निजी यात्री बस वहां खड़े एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के चलते घायल हुए लोगों को सीधे खरगोन स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जिला अस्पताल खरगोन के सिविल सर्जन डॉक्टर अमर सिंह चौहान ने बताया कि घटना में 39 लोग घायल हुए है। उन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल हुए यात्री पंढरी को इंदौर रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर घायलों को मामूली चोटें हैं और उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
राय सागर के ज्ञान सिंह मेहता ने बताया कि भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के खापर जामली रूपगढ़ और राय सागर निवासी भाजपा कार्यकर्ता भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में भाग लेने जा रहे थे।
Shubhman Gill ने जड़ा शानदार शतक, खुश हुई सारा तेंदुलकर।
— United Bharat (@UnitedBhar37905) September 24, 2023
.
.#shubhmangill #IndvsAus2023 #INDvsAUS #BCCI #SaraTendulkar pic.twitter.com/r9JTrP7SHW