भोजन करके सो गया परिवार, चोरों ने साफ कर दिया घर
राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह है कि हर दिन कहीं न कहीं चोर घर में घुसकर नकदी व जेवरात समेट कर फरार हो जा रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रहा है। थाना नगराम क्षेत्र में शाम को भोजन करने के बाद परिवार सौ गया तो चोर घर में घुसकर नकदी व जेवरात साफ कर दिया। सुबह जब परिवार वालों की आंख खुल तब जाकर जानकारी हुई। दूसरी घटना विभूतिखंड की है। यहां पर डॉक्टर घर में ताला बंद करने के बाद ड्यूटी करने चला गया। वापस लौट कर आया तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था और नकदी व जेवरात गायब थे।
संतोष कुमार पुत्र स्वङ्म छोटेलाल निवासी ग्राम व पोस्ट आदमपुर जनूवी ने थाना नगराम पर सूचना दिया कि वादी रोजाना की भांति शनिवार शाम परिवार समेत खाना खाकर सो गये थे। प्रात: करीब चार बजे जब जगे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला देख अन्दर गया तो कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था । कमरे में रखी दो आलमारियों व बक्से का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात, बोरी में रखे हुए स्टील एवं फूल के बर्तन, 45लीट मेंथा आयल व 12000 रुपए नगदी को घर के पीछे के दरवाजे की कुण्डी तोड़कर कर घर में घुसकर चोरी कर लिया गया है।
चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी चोरी की घटना थाना विभूतिखण्ड की है। डा. कुलदीप पाण्डेय निवासी वास्तुखण्ड गोमतीनगर ने थाना विभूतिखण्ड पर सूचना दिया कि 14 अक्टूबर को वादी अपने मकान में ताला बन्द करके बाबू ईश्वरशरण जनपद चिकित्सालय गोण्डा में ड्यूटी पर चला गया था।
कॉफी विद करन के आठवें सीज़न में रणवीर – दीपिका दिखेंगे साथhttps://t.co/lFljuKhwo1#karanjoharshow #ranbeersingh #dipikapadukone #bollywoodmovies #BollywoodNews
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 23, 2023
21 अक्टूबर को समय करीब आठ बजे सांयकाल को जब वादी अपने उक्त घर पर वापस आया तो देखा कि प्रथम तल का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। जब वादी घर के अन्दर गया तो देखा कि कमरे में रखी आलमारी खुली हुयी थी और आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात को निकाल कर खाली डिब्बे बेड व जमीन पड़े हुये थे। बेड का गद्दा व कपड़े बिखरे पड़े थे। वादी के घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा उक्त चोरी की घटना कारित की गयी है। इस सूचना पर थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।