चेन्नई टेस्ट: भारत के मिली जीत की सुगंध, इंग्लैंड के सामने रखा 482 रन का स्कोर
चेन्नई। इग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आर. अश्विन ने पहले तो शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में पांच विकट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। अब बल्लेबाजी में भी अपना जौहर देखते हुए दूसरी पारी में शानदार शतक (106) जमाया जिसकी बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का असंभव सा लक्ष्य रख दिया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने आज के मैच समाप्ति तक तीन विकेट खोकर 53 रन पर बनाई है। इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 429 रन की जरूरत है और 7 विकट ही शेष बचे हैं।
बता दें कि भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की टीम 134 रन पर आउट हो गई थी। भारत को पहली पारी में 195 रन की विशाल बढ़त मिली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में सोमवार को तीसरे दिन एक विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 286 रन पर जाकर समाप्त हुई। अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की और 233 मिनट क्रीज पर रह कर 148 गेंदों का सामना किया और अपने शतक में 14 चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन के करियर का यह पांचवां शतक था। उनका इंग्लैंड के खिलाफ यह पहला शतक है। उनके बाकी चार शतक वेस्ट इंडीज के खिलाफ बने हैं।
482 रन के बेहद मुश्किल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने खराब शुरुआत की और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने डोमिनिक सिब्ले को पगबाधा कर दिया। सिब्ले ने 25 गेंदों में तीन रन बनाए और इंग्लैंड का पहला विकेट 17 के स्कोर पर गिरा। रोरी बर्न्स और डेनियल लॉरेंस ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की। जब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड शेष खेल को सुरक्षित निकाल ले जाएगा कि तभी अश्विन ने बर्न्स को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। बर्न्स ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन बनाए। इंग्लैंड का दूसरा विकेट 49 के स्कोर पर गिरा। लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच को नाइट वाचमैन के तौर पर भेजा गया, लेकिन पटेल ने लीच को रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया।
इंग्लैंड का तीसरा विकेट 50 के स्कोर पर गिरा। लीच का खाता नहीं खुला। लीच का विकेट गिरने के बाद कप्तान जो रुट को मैदान में उतरना पड़ गया। लॉरेंस और रुट ने फील्डरों से घिरे होने के बावजूद पटेल और अश्विन की गेंदों का सामना किया और शेष खेल में कोई और नुकसान नहीं होने दिया। स्टंप्स के समय लॉरेंस 38 गेंदों में दौ चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन और कप्तान रुट आठ गेंदों में दो रन बना कर क्रीज पर हैं। भारत की तरफ से पटेल ने नौ ओवर में 15 रन पर दो विकेट और अश्विन ने आठ ओवर में 28 रन पर एक विकेट लिया।