Kannauj News: कन्नौज में पुलिस टीम पर हमले में बदमाशों की गोली से घयाल सिपाही की मौत हो गई है। पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर के घर पर नोटिस चिपकाने गई थी।
आपको बता दें जब सोमवार की शाम पुलिस हिस्ट्रीशीटर के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गई थी. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. यहां से रेफर करने पर कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई. पांच फरवरी को सिपाही की शादी होनी थी.गोलियां, एक सिपाही शहीद ५ फरवरी को होनी थी शादी
Kannauj News: कुर्की का नोटिस चस्पा करने पहुंची थी पुलिस : विष्णुगढ़ इलाके के धरनी धीरपुर नगरीय गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. अशोक पर 20 मुकदमे दर्ज हैं. सोमवार को वारंट की कार्रवाई के साथ पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर के घर कुर्की का भी नोटिस चस्पा करने करने गई थी. पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इससे पुलिसकर्मी जान बचाकर भागने लगे. इस दौरान विष्णुगढ़ थाने में तैनात सिपाही सचिन राठी की जांघ में गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल सिपाही को पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. यहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर के रिजेंसी अस्पताल भेज दिया गया था. वहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई. सिपाही मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला था. साल 2024 में पांच फरवरी को उसकी शादी होनी थी. परिवार के लोग तैयारियों में जुटे थे.
also read-Animal Box Office Collection Day 21 :डंकी के आगे भी एनिमल ने दिखाया पूरा दम, 21वें दिन 530 करोड़ के पार हुई रणबीर कपूर की फिल्म
पुलिस हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को मारी गोली : वहीं हिस्ट्रीशीटर के दुस्साहस के बाद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. हिस्ट्रीशीटर के घर को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस से घिरा देख हिस्ट्रीशीटर अशोक अपने बेटे के साथ भागने लगा. पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो फिर से पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो हिस्ट्रीशीटर व उसके बेटे के पैर में गोली लग गई. इससे दोनों गिर गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.