Animal Box Office Collection Day 21 :डंकी के आगे भी एनिमल ने दिखाया पूरा दम, 21वें दिन 530 करोड़ के पार हुई रणबीर कपूर की फिल्म

Animal Box Office Collection Day 21 :संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।साथ ही फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। रिलीज के तीसरे सप्ताह भी फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल,अनिल कपूर के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई शाहरुख खान की डंकी का भी एनिमल ने डटकर सामना किया।

अब एनिमल की कमाई के 21वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 21वें दिन 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 531.34 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने 530 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 835.9 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Animal Box Office Collection Day 21 also read-Jhansi News :पत्नी का हाथ पकड़कर दोस्त ने किया डांस, पति ने विरोध किया तो कुल्हाड़ी से काट डाला
एनिमल रणविजय (रणबीर) की कहानी है, जो अपने पिता से बेशुमार प्यार करता है। हालांकि, उसका यह प्यार कुछ हद तक एकतरफा है क्योंकि बदले में उसे कभी अपने पिता का प्यार नहीं मिला।रणविजय के पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर) देश के अमीर बिजनेसमैन हैं। एक दिन उन पर जानलेवा हमला होता है।इसके बाद रणविजय हमलावर का पता लगाने अमेरिका से भारत आता है।पिता की रक्षा करने में वह एक खूंखार व्यक्ति बन जाता है

Related Articles

Back to top button