UP Crime -फर्जी IRS ने की DSP श्रेष्ठा ठाकुर से शादी लेडी सिंघम से धोखाधड़ी… तलाक के बाद भी लोगो से ठगी
UP Crime -मेट्रोमोनियल साइट के जरिए किए गए रिश्तों में कई बार झूठीं जानकारी साझां कर लोगों को ठग लिए जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में तैनात एक महिला डिप्टी एसपी फर्जीवाड़े का शिकार हो गई उनके साथ फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर शादी (मैरिड अस ा फेक िरस अफसर) करने और लाखों रुपए की धोखाधड़ीकरने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के बाद महिला पुलिस अधिकारी को अपने साथ हुए इस बड़े धोखे की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने इस धोखेबाज से तलाक लिया। लेकिन वो अपनी पत्नी के नाम पर लोगों से ठगी करता रहा। इससे तंग आकर डिप्टी एसपी ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में पूर्व पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
UP Crime -also read-Crakk Trailer -फिल्म क्रैक का ट्रेलर रिलीज, विद्युत जामवाल ने दिया एक्शन का जबरदस्त डोज
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला पुलिस अधिकारी का नाम श्रेष्ठा ठाकुर (श्रेष्ठा ठाकुर) है जो कि साल २०१२ बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। इस वक्त यूपी के शामली में तैनात हैं श्रेष्ठा ठाकुर काफी तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में पहचानी जाती हैं। लोग उन्हें लेडी सिंघम (लेडी सिंघम) के नाम से भी जानते हैं। गाजियाबाद के कौशांबी थाने में उनके द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार साल २०१८ में उनकी शादी रोहित राज नामक शख्स के साथ हुई थी। रोहित से उनकी मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी उसने खुद को २००८ बैच का IRS अधिकारी बताया था और रांची में डिप्टी कमिश्नर पद पर अपनी तैनाती बताई थी। महिला पुलिस अधिकारी के परिजनों ने आरोपी ठग के बारे में जांच पड़ताल भी की थी।