WAR-2: इस फिल्म में दिखेंगे धमाकेदार एक्शन्स, वायरल हुआ लुक

WAR-2: फैंस को ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ का बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी जी है। इस फिल्म में दो दमदार हीरो एक साथ नजर आएंगे जिसमें ऋतिक रोशन हीरो को किरदार निभाएंगे, जबकि जूनियर एनटीआर विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दिखाते हुए मिलेंगे। ‘वॉर 2’ फिल्म की शूटिंग जब से शुरू हुई हैं तब से फैंस को उनकी हर जानकारी लेने के लिए EXCITED रहते हैं । फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरू हुई है। अब फिल्म से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का लुक लीक हुआ है।

उस सेट पर ऋतिक रोशन सूट में नजर आए, वहीं जूनियर NTR ब्लैक कार्गो और टी-शर्ट में दिखाई दिए हैं। जूनियर एनटीआर फिल्म में खूंखार विलेन का रोले प्ले कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लीक हुई इस तस्वीर में ऋतिक रोशन ब्लैक कॉफी या चाय पीते नजर आ रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर अभी-अभी शूटिंग के सेट पर पहुंचे हैं।

WAR-2- ALSO READ-New Delhi- गृहमंत्री अमित शाह के आफिस में लगी आग, कई फाइलें जलकर राख

‘वॉर २’ फिल्म में जबरदस्त ACTIONS देखने को मिलेँगे। इस फिल्म में ऋतिक और NTR के अलावा कियारा आडवाणी भी धमाल करती हुई नजर आएँगी। फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन एक जासूस के किरदार में दिखेंगे। जिसका नाम कबीर है, जैसा की पहली फिल्म में था। फिल्म मेकर्स ने काफी कोशिश की कि फिल्म के शूट से कोई भी फोटोज या वीडियोस सोशल मीडिया पर लीक न हो, लेकिन फिर भी ऋतिक और जूनियर NTR का लुक लीक हो गया , जिससे फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हैं।

Related Articles

Back to top button