New Delhi- गृहमंत्री अमित शाह के आफिस में लगी आग, कई फाइलें जलकर राख
New Delhi- केंद्रीय गृह मंत्रालय के नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक दफ्तर में आग लगने की घटना सामने आई है. 7 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया. इस दौरान दफ्तर में रखा कंप्यूटर और कई सारे डॉक्यूमेंट्स भी जलकर राख हो गए। गृह मंत्रालय में द्वितीय तल में आग लगने की घटना के बाद अफरातफरी मच गई। गार्ड ने कुछ डॉक्यूमेंट्स निकालने की कोशिश की लेकिन काला धुआं फैलने से वह भी अंदर न जा सका. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
New Delhi- also read-Manipir News-मणिपुर में एलपीजी टैंकरों पर कूकी उग्रवादियों ने की फायरिंग, एक चालक घायल
हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. फिर भी कार्यालय में रखा कंप्यूटर, जेरोक्स मशीन और कुछ डॉक्यूमेंट्स जल कर नष्ट हो गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल चुनावी दौरे में व्यस्त हैं. हालांकि आग लगने की घटना के बारे में उनको जानकारी दी गई है. होम मिनिस्ट्री ऑफिस में आग कैसे लगी फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. हालांकि स्टाफ का मानना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी