Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi -अब राम की ‘शरण’ में गांधी परिवार…रामलला के दर्शन कर नामांकन करेंगे राहुल और प्रियंका
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi May Visit Ram Mandir- Loksabha Election के बीच भारतीय राष्ट्रीय Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद Rahul Gandhi एवं Congress महासचिव Priyankja Gandhi Vadra उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकती हैं. यह दावा सूत्रों ने किया है. दावा किया जा रहा है कि 26 अप्रैल को केरल स्थित वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के बाद Gandhi परिवार अमेठी Loksabha सीट और Raibareli लोकसभा क्षेत्र का रुख करेगा.अंग्रेजी वेबसाइट (India Today) इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने दावा किया कि अमेठी में Rahul Gandhi और रायबरेली में Priyankja Gandhi Vadra , नामांकन से पहले अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन कर सकते हैं. 26 अप्रैल को एक ओर जहां वायनाड का मतदान संपन्न होगा वहीं उसी दिन रायबरेली और अमेठी सीट पर नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi -also read-Himanchal Pradesh-धर्मशाला आईपीएल मैचों के लिए 25 अप्रैल से मिलेगी ऑनलाइन टिकट