MP Board Results: जारी हुए रिजल्ट्स,10वीं अनुष्का अग्रवाल ने 495 और 12वीं कक्षा जयंत यादव ने 487 अंकों से बने topper
MP Board Results: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आज 24 अप्रैल को शाम 4 बजे घोषित किया गया। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 एक साथ जारी किया गया। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 के साथ ही एमपी बोर्ड टॉपर लिस्ट 2024 भी जारी की गई। एमपी बोर्ड 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने 495 अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि एमपी बोर्ड 12वीं में जयंत यादव ने 487 अंकों के साथ टॉप किया है।
MP Board Results: also read-Love Brain: बॉयफ्रेंड को बार-बार कॉल-मैसेज करने पर भी जब उधर से नहीं आया कोई रिप्लाई, लड़की ने कर दी ऐसी हरकत, रह गए सब दंग
एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट 2024
अनुष्का अग्रवाल
रेखा रेबारी
इश्मिता तोमर
स्नेहा पटेल
सौरभ सिंह
सौम्या सिंह
जोयल रघुवंसी
अंकिता उरमलिया
खुशबू कुमारी
प्रगति असाटी
एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2024 आर्ट्स
जयंत यादव
कुलदीप मेवाड़ा
निशा भारती
चेतना कछवाड़ा
दिव्या भीलवार