Gujarat- कांग्रेस उम्मीदवार ने मतदान केन्द्र पर फर्जी सीआरपीएफ जवान पकड़ा

Gujarat- लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच मंगलवार को बनासकांठा जिले की दांता तहसील के धरेडा गांव में एक फर्जी सीआरपीएफ जवान पकड़ा गया है। कांग्रेस उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया हैै और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर ने बताया कि बनासकांठा जिले की दांता तहसील के धरेडा गांव में मतदान केन्द्र के बाहर उन्हें एक सीआरपीएफ जवान पर शक हुआ। इस पर उन्होंने उसे पकड़ लिया। गेनीबेन ने आरोप लगाया कि प्रकाश चौधरी नामक युवक सीआरपीएफ का प्लेट लगे वाहन से गांव में आकर मतदाताओं को भाजपा के लिए मतदान को प्रेरित कर रहा था। वह चौधरी समाज के युवकों पर दबाव डाल रहा था। गेनीबेन ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक और चुनाव आयोग आरोपित युवक पर सख्त कार्रवाई करें।

Gujarat- अक्षय तृतीया 2024: तिथि, शुभ मुहूर्त, इस दिन सोना खरीदने का महत्व- जरूर जानें

 

Related Articles

Back to top button