Lucknow-माफी मांगे राहुल गांधी, हमें हिंदू होने पर गर्व था, है और हमेशा रहेगा: मंत्री संदीप
बोले संदीप- 'एक्सीडेंटल हिंदू' राहुल गांधी को हिंदू होने पर शर्म है
Lucknow-सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओं को हिंसक बताने पर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी के बयान को 100 करोड़ हिन्दुओं का अपमान बताते हुए कहा है कि इस वक्तव्य के लिए राहुल गांधी को माफ़ी मांगना होगा।
उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ राहुल गांधी को हिंदू होने पर शर्म है लेकिन हमें हिंदू होने पर गर्व पहले भी था, आज भी है और हमेशा रहेगा। राहुल गांधी को अपने बयान के लिए माफी मांगना होगा।
read also-New Delhi- कभी घमंड मत करना, तकदीर बदलती रहती है…. राजयसभा में खरगे का शायराना अंदाज
सिंह ने लिखा कि ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ राहुल गांधी को हिंदू होने पर शर्म है। मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए उनका सदन में यह कहना कि ‘हिंदू हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं’, ये शब्द देश के 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान है। श्री सिंह ने आगे कहा है कि ‘भारत, हिंदू धर्म और हिंदुओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। राहुल गांधी को माफी मांगनी ही होगी।’