Kolkata: महिला रेंजर को धमकी देने वाले मंत्री अखिल गिरी के खिलाफ सख्त हुई तृणमूल

Kolkata: वन विभाग की भूमि पर अवैध दुकानों को हटाने के दौरान वन विभाग की महिला रेंजर मनीषा शा और उनके साथियों को धमकाने वाले स्थानीय विधायक और जेल मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पार्टी पहले ही इस मामले में अखिल गिरि की निंदा कर चुकी है।

सूत्रों के अनुसार रविवार को तृणमूल ने उन्हें इस्तीफा देने का आदेश दिया है। तृणमूल के राज्यसभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने मंत्री को फोन कर उक्त आदेश दिया। इसके साथ ही उन्हें महिला अधिकारी से बिना शर्त माफी मांगने को भी कहा गया है।

Kolkata: also read- Ayodhya gang rape case: अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म मामले में क्यों हो रही राजनीती ?

उल्लेखनीय है कि मंत्री के महिला वन अधिकारी को धमकाने का वीडियो सामने आया था। भाजपा ने इस वीडियो का जारी कर तृणमूल को आड़े हाथों लिया था। इस वीडियो में बंगाल के मंत्री अखिल गिरी महिला वन अधिकारी को अभद्र भाषा में धमकाते हुए दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button