Dehradun: सांसद से मिले जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, भारत सरकार की योजनाओं पर हुई चर्चा
Dehradun: टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह के देहरादून स्थित आवास पर बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल व मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उनसे शिष्टाचार भेंट की।
Dehradun: also read- Delhi excise case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में हाई कोर्ट ने अरुण पिल्लई को दी जमानत
मुलाकात के दौरान भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, विकास कार्यों, स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा हुई। सांसद ने जनपद के अंतर्गत आने वाले टिहरी संसदीय क्षेत्र से जुड़े इलाकों में मानसूनी आपदा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए, ताकि आम जनमानस की राह सुगम हाे सके। उन्हाेंने कहा कि माैके पर जाकर परिस्थितियों का आंकलन कर यथाशीघ्र समस्याओं का निराकरण किया जाए।