प्रधानमंत्री मोदी ने की पाक पीएम को कोरोना संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 68 वर्षीय पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को कोरोना संक्रमण से जल्द सेहतमंद होने की कामना की है। बता दें कि पाक पीएम इमरान खान चीनी के वैक्सीन लगवाने के एक दिन बाद कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है। जिसके बाद उन्होंने खुद अपने घर पर आईसोलेट कर लिया है। यह जानकारी पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने दी है।
पीएम पीएम को कोरोना संक्रमित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “प्रधानमंत्री इमरान खान के कोरोना संक्रमण से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”
बता दें कि इमरान खान शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित हुए। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की जानकारी दी। इससे महज़ एक दिन पहले गुरुवार को उन्हें साइनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तान के पीएम घर पर सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं।