Lucknow: कोल्ड ड्रिंक लदा कंटेनर पलटने से बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौत

Lucknow: लखनऊ में मंगलवार रात को इंटौजा—कुर्सी मार्ग पर कोल्ड ड्रिंक लदे कंटेनर के अनियंत्रित हो कर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। कंटेनर के पलटने से उसके नीचे दबकर तीन दुकानों सहित वहां मौजूद दुकानदार व ग्राहक दब गये। इसमें तीन लोगों संजू, दिनेश व शिवा की मौके पर ही मौत हो गयी। मनीष और सूरज घायल हो गये।

घटना के बाद वहां पहुंची इंटौजा पुलिस ने तत्काल घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर घायल हुए मनीष ने आपबीती बताते हुए कहा कि कंटेनर की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वहां से लोग भाग भी नहीं सके। जबकि कंटेनर पलटते ही चालक और परिचालक मौके से भाग निकले। सड़क किनारे पान, ठेले, बिजली की दुकान पर कंटेनर कहर बनकर टूट पड़ा। उसमें तीन लोग मौके पर ही गुजर गये।

बुधवार की तड़के सुबह चार बजे से एसडीआरएफ की एक टीम को घटनास्थल पर लगाया गया है। टीम के सदस्यों ने राहत कार्य शुरू करते हुए मलबा हटाने एवं दुकानों के नीचे दबे कुछ लोगों को निकालकर अस्पताल भेजवाने का कार्य किया गया है। स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम का पूरा सहयोग किया है।

Lucknow: also read- Raipur: मतदान से पहले ही भाजपा के दो पार्षद निर्विरोध निर्वाचित

इसी तरह लखनऊ में हुई एक दूसरी घटना में लखीमपुर खीरी से प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट बस बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे आईआईएम तिराहे पर डिवाइडर पर चढ़ गयी। डिवाइडर पर चढ़ने के बाद प्राइवेट बस पलटी और इसमें सवार चालीस श्रद्धालुओं में से ग्यारह बूरी तरह से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंचे मड़ियावं थाने के निरीक्षक शिवानंद मिश्रा, उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह सहित पुलिस टीम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button