UP NEWS-ट्रक ड्राइवरों को राजाओं की तरह सड़क पर मनमानी करने की छूट नहीं दी जा सकती
UP NEWS-ट्रक ड्राइवरों को राजाओं की तरह सड़क पर मनमानी करने की छूट नहीं दी जा सकती। अगर उन्हें छूट दी गई तो आम नागरिकों का सुरक्षित चलना मुश्किल हो जाएगा। समाज में भय और अराजकता का माहौल बनेगा। बरेली के जज रवि कुमार दिवाकर ने सिपाही की हत्या के मामले में कही। आरोपी ट्रक ड्राइवर को उम्रकैद और 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी रोहित कुमार को सजा सुनाते हुए जज ने कहा- माना कि पुलिस खराब है, पर बिना पुलिस के चलकर देखो। पुलिस का काम 24 घंटे का है। पुलिस का कोई एक ठिकाना नहीं है। अगर पुलिस नहीं होगी तो हर जगह पर गुंडे-बदमाश रोकेंगे। जहां भी लोगों को जरूरत पड़ती है, वहां पर पुलिस को जाना पड़ता है। उसे गर्मी, बारिश और ठंड में भाग-भाग कर ड्यूटी करना है।पुलिस वाले अफसर के पास जाकर छुट्टी के लिए तरसते हैं। होली, ईद, दशहरा, दीपावली, कोई भी त्योहार हो, कभी भी घर पर नहीं मनाते। ताकि जनता ये त्योहार अपने घर पर मनाए। उनका पूरा समय जनता की सेवा में गुजरता है। कभी पुलिस वाले से मिलकर देखो। इनकी पीड़ा सुनो। तब पता चलेगा।
READ ALSO-New Delhi- भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन की हिस्सेदारी में आया बड़ा उछाल
जज ने कहा- अगर आज आरोपी रोहित कुमार को छोड़ दिया तो समाज में भय और अराजकता का माहौल बनेगा। अगर इस अपराधी को कम सजा दी जाती है तो पुलिस विभाग, विशेष रूप से सड़कों पर ड्यूटी करने वाले कांस्टेबलों और हेड कांस्टेबलों में गलत संदेश जाएगा। जज ने आगे कहा- सिपाही धर्मेंद्र कुमार की हत्या रोहित कुमार के जानबूझकर ट्रक चढ़ाने से हुई। अक्सर ट्रक ड्राइवर लापरवाही से वाहन चलाते हैं। शराब या अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के बाद गाड़ी चलाते हैं। ट्रांसपोर्ट कंपनियां नौसिखिए ड्राइवर को रखती हैं, ताकि कम वेतन में काम चलाया जा सके