KANPUR NEWS-झकरकटी बस अड्डे पर 12 घंटे में 179 बसें प्रयागराज को रवाना
KANPUR NEWS-प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को लेकर झकरकटी बस अड्डे पर रोडवेज प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बीते 12 घंटे में 179 बसें प्रयागराज को रवाना हुई है। इसके बाद भी भीड़ में कमी नहीं हो पायी हैं। यह जानकारी आर एम अनिल कुमार ने दी है।
READ ALSO-UP NEWS-सपरिवार महाकुम्भ पहुंचे सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव
उन्होंने बताया कि रविवार कि आधी रात से सोमवार शाम तक 179 बसें कानपुर रीजन की प्रयागराज को गई फिर भी प्रयागराज जाने के लिए भीड़ बस अड्डे पर खड़ी थी । रोडवेज के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं जिससे कि श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना ना करने पड़े। सोमवार को उम्मीद से तीन गुना भीड़ आने के कारण बसें थोड़ी देर से मुहैया हो पायी लेकिन भीड़ को बसों से बराबर भेजा जा रहा है।