Trending

कोरोना महामारी से उत्तराखंड में हुई चार की मौत, इन दस इलाकों में लगा लॉकडाउन

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। शनिवार को 439 नए संक्रमित मिले। चार लोगों की कोरोना से मौत हुई। 176 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश में कंटनेमेंट जोन की संख्या दस हो गई है। इन क्षेत्र में पूरी तरह लॉकडाउन है। किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।
शनिवार को प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2638 हो गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 101714 हो गई है।

इनमें से 95825 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 1725 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। शनिवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में तीन की मौत हुई। इनमें 62 वर्षीय वृद्ध, 26 वर्षीय युवक, 72 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं। वहीं, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 63 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई। शनिवार को सर्वाधिक मामले देहरादून में 228 और हरिद्वार में 85 मामले मिले।

देहरादून में नौ और हरिद्वार के एक स्थान पर लॉकडाउन

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए देहरादून में नौ और हरिद्वार में एक स्थान पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन इलाकों में लॉकडाउन की स्थिति है। यहां आवश्यक वस्तु के लिए भी परिवार के एक सदस्य को मोबाइल वाहन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र के रास्तों को सील कर दिया गया है।

ऐसे क्षेत्र में नगर निगम देहरादून के अंतर्गत नारायण विहार देहरा खास के एक हिस्से, हरिद्वार जिले में गणेशपुरम जगजीतपुर के एक हिस्से, 196 डीएल रोड क्षेत्र का हिस्से की एक गली को, ओल्ड सर्वे रोड देहरादून के एक हिस्से को, गोविंद नगर रेसकोर्स, गोलवे कोटेज सेंट जोर्ज स्कूल बार्लोगंज मसूरी, नेहरू कालोनी देहरादून स्थित मकान नंबर 144 का क्षेत्र, ऋषिकेश में गुमानीवाला क्षेत्र की गली नंबर तीन, देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक क्षेत्र का एक इलाका, नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश स्थित गीता कुटीर, गीता संस्कृत महाविद्यालय ग्राम हरिपुर कलां में कटेनमेंट जोन बनाया हुआ है। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है।

Related Articles

Back to top button