R Madhavans film Poster Release: आर माधवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टेस्ट’ का पोस्टर रिलीज

R Madhavans film Poster Release: आर माधवन पिछली बार फिल्म ‘हिसाब बराबर’ में नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय को काफी सराहा गया। यह 24 जनवरी को ज़ी5 पर रिलीज हुई थी। अब माधवन जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘टेस्ट’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ और नयनतारा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के निर्माताओं ने अब ‘टेस्ट’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिससे दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है।

फिल्म ‘टेस्ट’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की दमदार तिकड़ी नजर आ रही है। तीनों सितारों का धाकड़ अवतार पोस्टर में देखने को मिल रहा है, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। साथ ही, फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। दर्शक इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकेंगे। फिल्म का निर्देशन और कहानी लेखन की जिम्मेदारी एस. शशिकांत ने संभाली है, जो इस प्रोजेक्ट को खास बना रही है।

निर्देशक एस. शशिकांत ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा, “एक निर्माता के रूप में मैंने वर्षों तक कहानियों को आगे बढ़ाया है, लेकिन ‘टेस्ट’ के लिए निर्देशक की कुर्सी संभालना मेरे लिए रोमांचकारी था। यह फिल्म जिंदगी और उससे जुड़े संघर्षों की कहानी बयां करती है।”

R Madhavans film Poster Release: also read- Gorakhpur: इलाज के लिए एस्टिमेट मंगा लें, सरकार करेगी मदद- मुख्यमंत्री

उन्होंने आगे कहा, “इस फिल्म में आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे बेहतरीन कलाकारों को पहली बार एक साथ लाना मेरे लिए एक खास अनुभव रहा। मैं उत्साहित हूं कि ‘टेस्ट’ 4 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में स्ट्रीम होगी, और दर्शकों को यह कहानी देखने का मौका मिलेगा।”

Related Articles

Back to top button