Ranchi News- छह पंचायतों को पंचायती व्यवस्था से जोड़े सरकार
Ranchi News- मासस विधायक अरूप चटर्जी ने सरकार से उनके क्षेत्र के छह पंचायतों को पंचायती व्यवस्था से जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 में डीसी के आदेश पर 50 में से छह पंचायतों को पंचायती व्यावस्था से अलग कर दिया गया था, क्योंकि उस इलाके में साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क बनना था। लेकिन यह पार्क नहीं बनाया गया और इन पंचायतों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया।
जादूगोड़ा की महिलाओं को बचाए सरकार : जयराम
जेकेएलएम के विधायक जयराम महतो ने जादूगोड़ा में परमाणु रेडिएशन की शिकार महिलाओं की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के एक दर्जन गांवों की 47 महिलाएं मां बनने की इच्छाए जागृत नहीं कर पाती। इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां 30 प्रतिशत महिलाओं को खुद गर्भपात हो जाता है। उन्होंने कहा कि जादूगोड़ा से यूरेनियम निकालकर कंपनी ले जाती है और इसके कचरे को यहां लाकर पुन: फेंक देती है जो काफी गंभीर बात है। उन्होंने सरकार से धनबाद के प्रदूषण पर डब्यूएचओ की चिंता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और सरकार से धनबाद सहित पूरे राज्ये में घट रहे वन क्षेत्र को बढ़ाने की मांग की।
वहीं आजसू विधायक निर्मल महतो ने उनके इलाके में खोले जा रहे अवैध खदानों पर नकेल कसने की मांग की। उन्होंने कहा कि खदान मालिक क्षेत्र में अंधाधुंध तरीके से वनों की कटाई कर रहे हैं और विरोध करने वालों की पिटाई भी करते हैं।
एक बीडीओ पर कई प्रखंडों का प्रभार : अनंत प्रताप
Read also-Shimla News- परिवहन निगम के संगठनों ने प्रस्तावित हड़ताल वापिस ली
झामुमो के विधायक अनंत प्रताप देव ने गढ़वा जिले में प्रखंड कार्यालयों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों की कम संख्या पर चिंता प्रकट की और सरकार से कार्यालयों में उनकी नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि एक-एक बीडीओ पर दो-तीन प्रखंड कार्यालयों का प्रभार है। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं बजट पर वाद-विवाद में हिस्सा लेनेवालों में विधायक जनार्दन पासवान, श्वेता सिंह, सुरेश पासवान, बसंत सोरेन और मनोज यादव शामिल थे।