Karnataka News- मुस्लिम आरक्षण को लेकर कर्नाटका विधान सभा में हंगामा
Karnataka News-शुक्रवार को सरकारी ठेको में मुस्लिमों को 4% आरक्षण को लेकर BJP विधायको ने जोर दार हंगामा किया। आर अशोक की अगुवाई में BJP विधायको ने बिल की काँपी स्पीकर के सामने फेक दिया।
फिर हंगामा कर रहे विधायको को स्पिकर ने मार्शल बुला कर सदन से बाहर करा दिया।
इसके साथ हंगामा करने वाले 18 BJP के विधायको को अगले 6 महीने के लिए सदन की कार्यवाही से सस्पेंड भी कर दिया।
इसी हंगामें के बीच सरकार द्वारा पेश मुख्यमंत्री और मंत्री विधायक की सैलरी 100 फीसदी बढ़ाने का बिल भी पास हो गया।
read also-Kaushambi News-मेडिकल हॉस्पिटल में अग्निशमन संयंत्रों का प्राचार्य ने लिया डेमो