Kaushambi News-मेडिकल हॉस्पिटल में अग्निशमन संयंत्रों का प्राचार्य ने लिया डेमो

Kaushambi News-मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ०एच०के सिंह ने शुक्रवार को मेडिकल हॉस्पिटल में अग्निशमन संयंत्रों का डेमो लिया है। साथ ही उन्होंने मेडिकल हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ को भी प्रशिक्षित कराया है।
मंझनपुर मेडिकल हॉस्पिटल में आग की घटनाओं से निपटने के लिए नए व आधुनिक अग्निशमन यंत्रो को खरीददारी किया गया है। मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ० एच०के सिंह ने शुक्रवार को अग्निशमन यंत्रों का डेमो लिया है। उन्होंने बताया कि प्रोटेबल हाई प्रेसर वाटर मिक्सड एन्ड कम्प्रेस्ड एयर फोम कैप्सूल जो 50 मीटर दूर से ही आग पर काबू पा सकता है। इसके अलावा आग से बचाव करने वाले शूट आदि भी खरीदे गए है। इससे आग की किसी भी घटना से निपटने में सहूलियत मिलेगी।

Read Also-Varanasi News-32 साल बाद अचानक खोई हुई मां को पाकर बच्चों का नही रहा खुशी का ठिकाना

इस मौके पर सीएमएस डॉ० सुनील कुमार शुक्ला, सह आचार्य डॉ० रवि रंजन सिंह सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा है।

Related Articles

Back to top button