Trending
दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 5100 नए केस, 17 मरीजों की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 5100 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है।
27 नवंबर के बाद आज पहली बार 1 दिन में 5000 से ज्यादा मामले आए हैं। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नये मामले सामने आये थे और 15 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में अब तक 6,85,062 लोग संक्रमित हुए हैं और 11,113 मरीजों की मौत हुई है।
आज ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने रात्रि कर्फ्यू (नाइट कर्फ्यू) लगाने की घोषणा की। इसके मुताबिक, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू 30 अप्रैल तक रहेगा।