Caste Census: झुकती है दुनिया… पर किसके आगे? जातीय जनगणना पर बवाल
Caste Census: केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले के बाद राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़ मच गई है। सभी प्रमुख पार्टियां इस फैसले को अपनी राजनीतिक उपलब्धि बताकर जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहती। इसी क्रम में पार्टी ने दिल्ली में एक बड़ा पोस्टर जारी किया है, जिस पर लिखा है— “झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।”
गौरतलब है कि कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी नहीं है जो इस मुद्दे को भुनाने में लगी है। बिहार में इस मुद्दे पर राजनीति चरम पर है। पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच भी पोस्टर वॉर शुरू हो गया है।
राजद की ओर से लगाए गए पोस्टरों में यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि यह निर्णय महागठबंधन के नेताओं की वर्षों की लड़ाई का परिणाम है। एक पोस्टर में लिखा गया है— “केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने का निर्णय, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के संघर्ष की जीत है।”
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी शहर भर में पोस्टर लगाए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है— “नीतीश कुमार ने दिखाया, अब देश ने अपनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। जातिगत जनगणना—बिहार से भारत तक। अब होगी गिनती, बनेगी सबकी नीति। यह है ऐतिहासिक फैसला।”
Caste Census: ALSO READ– PM greets people Gujarat: प्रधानमंत्री ने गुजरातवासियों को राज्य स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं
जातीय जनगणना के मुद्दे पर जिस तरह से राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है, उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले चुनावों में यह एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरेगा।