Hamirpur News-प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज प्रतिमा का अनावरण करती जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत
Hamirpur News-जनपद के विकास खण्ड राठ के ग्राम टिकरिया में परम पूज्य स्वामी ब्रम्हानंद सामाजिक संस्थान व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बुन्देलखण्ड में शिक्षा की अलख जगाने वाले त्याग मूर्ति स्वामी ब्रम्हानंद जी की प्रतिमा की स्थापना प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में की।जिसका उटघाटन आज रविवार के दिन जिलापंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत ने किया।इस दौरान संस्थान के लोग, ग्रामवासी व क्षेत्र के समाजसेवी मौजूद रहे।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने कहा कि स्वामी ब्रम्हानंद महाराज जी त्याग पुरुष थे। जिन्होंने जीवन पर्यान्त बुन्देलखण्ड वासियों के उत्थान व शिक्षा की अलख जागने का कार्य किया।उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने 24 वर्ष की आयु में ही पत्नी बच्चों का मोह त्याग कर हरिद्वार में भागीरथी के तट पर दीक्षा ले सन्यास धारण किया औऱ जीवन पर्यान्त देश और समाज के प्रति संघर्ष मय रहे।उन्होंने देश को आजाद कराने में भी अहम भूमिका निभाई तथा गोरक्षा का भी संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड वासी उनके त्याग को कभी भुला नही सकते।कहा कि स्वामी जी ने जीवन पर्यान्त पैसे को कभी हाथ नही लगाया,वह कहते थे पैसे सब कुछ नही होता न ही पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता।कहा कि हमे स्वामी जी के बताए रास्तो व पद चिन्हों पर चल कर देश और समाज को आगे ले जाने का कार्य करना चाहिए।इस दौरान अध्यक्ष राजाराम राजपूत शिक्षक,ग्राम प्रधान नीमा अजेंद्र कुमार लालसिंह राजपूत,विश्वजीत राजपूत,देवेंद्र कुमार,ज्ञानेंद्र राजपूत, सुधीर राजपूत भोजराज , अनिल धमना, शैलेन्द्र कुमार,रामपाल ,रमेश,महेंद्र,रामपाल,सरमन,गोविंद्र, परमानंद सरमन, हरिसिंह खलक सिंह, निक्की,देवकरन, शिवम् महान,बन्दना राजपूत,ओमकुमारी, प्रियंका देवी , सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे!
Hamirpur News-Read Also-Hamirpur News-पुलिस अधीक्षक ने किया सिसोलर थाना प्रभारी निरीक्षक को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर