Chandauli News: ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपर पुलिस अधीक्षक ने की अपील

व्यापारियों से अपर पुलिस अधीक्षक गोष्ठी करते हुए

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा ने गुरुवार को पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं, उद्यमियों, सर्राफा व्यवसाईयों के साथ मासिक गोष्ठी की।व्यापारी बन्धुओं के समस्याओं व शिकायतों को सुन उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

गोष्ठी के दौरान अनंत चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर ने बताया की व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से हर समय हर सम्भव सहायता व सुरक्षा का दिया गया भरोसा तथा यह भी कहा गया कि किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत पुलिस से बता सकता है। जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा। व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Chandauli News: also read- Sultanpur: चित्रगुप्त धाम मंदिर पर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जलाधिवास और अन्नाधिवास का कार्यक्रम संपन्न..

बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, यातायात पुलिस, पुलिस, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से संबंधित थे। व्यापारियों द्वारा रेहडी को पटरी पर लगाए जाने से मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की समस्या को उठाया गया। इसके अतिरिक्त एएसपी द्वारा व्यापारी बन्धुओं से अपने-अपने दुकानों प्रतिष्ठानों पर पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाने की अपील की गई। समस्त थाना क्षेत्र के व्यापारियों, मनी कलेक्शन एजेंट व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक की गई।

चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button