Uttarakhand News: अगले माह से आमजन के लिए खुलेगा राष्ट्रपति आशियाना, राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी भव्य उद्घाटन

Uttarakhand News: राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना आगामी जून माह से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आमजन को देश की विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। 20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान इस सुविधा का भव्य उद्घाटन करेंगी।

इस अवसर पर राष्ट्रपति 132 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित आधुनिक पार्क की आधारशिला भी रखेंगी, जो अगले वर्ष जनता के लिए खोला जाएगा। इस पार्क को एक पर्यटक आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

गुरुवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रपति आशियाना में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रपति के आगमन एवं कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। डॉ. गुप्ता ने परिसर में चल रहे नवनिर्माण कार्य, 19.5 एकड़ में विकसित हो रहे लोअर एस्टेट, तथा 21 एकड़ में हो रहे आधुनिकीकरण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मु उत्तराखंड को एक महत्वपूर्ण सौगात देने जा रही हैं। आशियाना परिसर में आगंतुकों के लिए विजिटर सेंटर, एम्फीथिएटर, कला प्रदर्शनी स्थल, कैफेटेरिया, स्मारिका स्टोर, और घोड़ों के अस्तबल जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जो इसे एक विशिष्ट पर्यटन स्थल बनाएंगी।

साथ ही, आमजन के लिए इसे खोलने से पूर्व सड़क, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग, शांति और सुरक्षा जैसे सभी आवश्यक इंतजामों को समय से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल के सुझावों की सराहना की गई। उन्हीं के सुझाव पर पार्क की डिजाइन और निर्माण को इस परियोजना का हिस्सा बनाया गया।

Uttarakhand News: also read- IPL 2025: वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को मिली खेलने की इजाज़त, जीटी और आरसीबी को राहत

इस बैठक में सिंचाई सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, राष्ट्रपति सचिवालय निदेशक स्वाति शाह, प्रबंधक जाय कुमार शाह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button