Lucknow News-उन्नाव में यूपीआईएमएलसी परियोजना पर कार्य शुरू आंतरिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर फोकस

Lucknow News-उत्तर प्रदेश को ‘उद्यम प्रदेश’ के तौर पर ट्रांसफॉर्म कर रही योगी सरकार न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपनी छवि को सुदृढ़ कर रही है। प्रदेश में उत्तम कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के साथ ही ऐसे तमाम प्रयास किए जा रहे हैं जो औद्योगिक उन्नयन के साथ प्रदेश के वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने की दिशा में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इसी कड़ी में, अब योगी सरकार लखनऊ-कानपुर राज्यमार्ग के समीप उन्नाव में उत्तर प्रदेश इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग व लॉजिस्टिक्स क्लस्टर (यूपीआईएमएलसी) की स्थापना के कार्यों में तेजी लाने जा रही है। सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इस विषय में कार्ययोजना तैयार कर ली है और जल्द ही परियोजना के अंतर्गत आंतरिक अवसंरचनाओं के निर्माण व विकास की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

135.26 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा आईएमएलसी, ईपीसी मोड पर होंगे निर्माण
यूपीडा द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार, उन्नाव में यूआईएमएलसी परियोजना के अंतर्गत आंतरिक अवसंरचनाओं के विकास का कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस यूपीआईएमएलसी का कुल प्रसार क्षेत्र 135.26 हेक्टेयर होगा तथा लगभग 30 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च कर आंतरिक अवसंरचनाओं का विकास किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए 12 महीने का लक्ष्य रखा गया है और सभी निर्माण व विकास कार्य ईपीसी मोड पर होंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष योगी सरकार ने प्रदेश के 30 जिलों में 33 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग व लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स की स्थापना की घोषणा की थी। इसी कड़ी में उन्नाव में विकसित किया जा रहा यूपीआईएमएलसी भी शामिल है। इस नोड की गंगा एक्सप्रेसवे के साथ ही लखनऊ-कानपुर राज्य मार्ग, सोनिक रेलवे स्टेशन, उन्नाव रेलवे स्टेशन तथा लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अच्छी कनेक्टिविटी है।

14 से अधिक निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने की तैयारी
परियोजना के अंतर्गत, यूपीआईएमएलसी के उन्नाव नोड में विभिन्न प्रकार के स्ट्रक्चर्स का विकास किया जाएगा। इसमें बाउंड्री वॉल, बार्ब्ड फेंसिंग, फायर स्टेशन, बोरवेल, पंप हाउस, ओवर हेड टैंक, एंट्री गेट्स, आंतरिक सड़कें, जल निकासी प्रणाली, विद्युत सब स्टेशन, उत्तम लाइटिंग प्रणाली, अंडरग्राउंड वायर केबलिंग, फसाड लाइटिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व प्लंबिंग (एमईपी) सर्विसेस तथा साइनेज स्थापना के कार्यों को पूरा किया जाएगा।

इस नोड को चौड़ी सुव्यवस्थित सड़कें, शानदार कनेक्टिविटी, 24 घंटे पावर सप्लाई, डेडिकेटेड वॉटर सप्लाई, ड्रेनेज व एसटीपी जैसी तमाम खूबियों से युक्त करने की तैयारी है। इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए यूपीडा की ओर से सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है और जल्द ही निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।

Lucknow News-Read Also-Lucknow News-दुनिया में बढ़ी यूपी के उत्पादों की डिमांड, आठ वर्षों में 1,70,340 करोड़ पहुंचा एक्सपोर्ट

Related Articles

Back to top button