Amethi News-जवाहर नवोदय विद्यालय में योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ

Amethi News-रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी संजय चौहान ने फीता काटकर योग सप्ताह का शुभारंभ किया। आज अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जन सामान्य ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षकों द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया तथा योग के विभिन्न आसन सिखाए गए। बताते चलें कि 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शासन के निर्देश पर 15 से 21 जून तक योग सप्ताह आयोजित कर सामूहिक योगाभ्यास कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आज प्रातः 6:00 बजे से 8:00 तक जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामूहिक योगाभ्यास किया गया इसके साथ ही सभी तहसीलों, ब्लॉकों, सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर, अमृत सरोवर, नगरीय निकायों आदि जगहों पर भी सामूहिक योग्याभ्यास के कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को योग के महत्व के बारे में बताया गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में जिलाधिकारी ने सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया, कहा कि योग के माध्यम से शरीर में होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर योगाभ्यास के उपरांत मा. जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Amethi News-Read Also-Father’s day Special-फादर्स डे क्यों मनाया जाता है, इसका महत्व क्या है और यह कब से शुरू हुआ – संक्षिप्त जानकारी

Related Articles

Back to top button