Amethi News-जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

Amethi News-जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत वृहस्पतिवार को जनपद अमेठी में गठित टीम द्वारा सरैया कनू तथा छोटी धरौली, मवई आलमपुर, साहबगढ़ तथा सैठा में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान क्षेत्र-2-अमेठी में थाना- संग्रामपुर के अन्तर्गत ग्राम सरैया कनू तथा छोटी धरौली से लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब 100 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया, इस कार्यवाही में 04 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया, साथ ही ग्राम वासियों को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर अवैध शराब के निर्माण, बेचने व रोकथाम हेतु सूचना देने की अपील की गई।

उक्त कार्यवाही में सतीश चंद्र दीक्षित आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2, व आबकारी स्टाफ मोहम्मद साबिर सिद्दीकी, राम नाथ मौर्या ( प्र० आ० सि०) अभय प्रताप सिंह, प्रेम शंकर, (आबकारी सिपाही) एवं बृजेश चन्द्र पाण्डेय (वाहन चालक) सम्मलित रहें।

  1. Amethi News-Read Also-Kalidhar Lapata: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ का प्रीमियर 4 जुलाई से ZEE5 पर, पोस्टर और थीम ने बढ़ाई उत्सुकता

Related Articles

Back to top button