West Bengal: कोलकाता में BJP की बाइक रैली पर बवाल, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच टकराव

West Bengal: पश्चिम बंगाल भाजपा द्वारा शुक्रवार को आयोजित ‘पश्चिम बंगाल दिवस’ कार्यक्रम के दौरान राजधानी कोलकाता में भारी हंगामा और तनाव देखने को मिला। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की अगुवाई में निकाली जा रही बाइक रैली को कोलकाता पुलिस ने बार-बार रोका, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भवानीपुर इलाके में तीखी झड़प हुई। रैली को रोकने की कोशिश में पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की के हालात पैदा हो गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और भारी ट्रैफिक जाम लग गया। मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती के बाद हालात पर काबू पाया गया।

इससे पहले सुकांत मजूमदार बजबज इलाके में भी विरोध का सामना कर चुके थे। शुक्रवार को वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाइक रैली के दौरान रोकने की कोशिश की। इसके बावजूद वह नेताजी भवन होते हुए भवानीपुर तक पहुंचे और आखिरकार प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

घटना के बाद सुकांत मजूमदार ने पुलिस और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “हम भारत का तिरंगा लेकर निकले थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोकने की कोशिश की। ऐसा लग रहा है जैसे यह बंगाल की नहीं, बांग्लादेश की पुलिस है। मेरी माटी, मेरी मां को कोई बांग्लादेश नहीं बना सकता।”

West Bengal: also read- Ground Zero will stream: प्राइम वीडियो पर ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का धमाकेदार ग्लोबल प्रीमियर शुरू, असल घटनाओं से प्रेरित एक्शन-ड्रामा अब सभी के लिए उपलब्ध

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जिसे जो करना है करे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।” गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी 20 जून को ‘पश्चिम बंगाल दिवस’ के रूप में मनाती है। 1947 में इसी दिन बंगाल विधानसभा में भारत-विभाजन के तहत बंगाल के विभाजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई थी। हालांकि राज्य सरकार इस दिन को अब तक औपचारिक मान्यता नहीं देती है, जिससे इसे लेकर हर साल विवाद होता रहा है।

Related Articles

Back to top button