IsraelIranConflict: सोनिया गांधी का हमला: इज़राइल-ईरान हमलों पर भारत की चुप्पी पर उठाए सवाल

IsraelIranConflict: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत सरकार की विदेश नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इज़राइल द्वारा गाजा में की जा रही तबाही और ईरान पर सैन्य हमलों के खिलाफ भारत की चुप्पी पर गहरी नाराजगी जताई है।

सोनिया गांधी ने कहा, “इज़राइल द्वारा गाजा में तबाही और अब बिना किसी कारण ईरान पर सैन्य हमलों के खिलाफ भारत की चुप्पी साफ करती है कि मौजूदा सरकार ने अपनी नैतिक और कूटनीतिक परंपराओं को त्याग दिया है।”

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि भारत हमेशा से एक संतुलित और नैतिक विदेश नीति का पक्षधर रहा है, लेकिन मौजूदा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चुप्पी साधकर उस परंपरा को तोड़ दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों पर भारत की निष्क्रियता उसकी वैश्विक साख को नुकसान पहुँचा रही है।

सोनिया गांधी के इस बयान से राजनीतिक हलकों में एक बार फिर भारत की विदेश नीति को लेकर बहस तेज हो गई है।

Related Articles

Back to top button