Amethi News: समाजवादी विचारधारा और पीडीए विरोधियों को पार्टी में जगह नहीं है- राम उदित यादव

Amethi News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी व पीडीए विरोधी गतिविधियों के चलते तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन विधायकों ने विगत वर्ष राज्य सभा चुनाव के दौरान क्रास वोट करके बीजेपी प्रत्याशी को जिताया था।काफी वक्त बीतने के बाद सोमवार को गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईं गंज विधायक अभय सिंह, ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

Amethi News: also read- Prayagraj News : बॉयज़ हाई स्कूल की एनेक्सी ब्रांच होली ट्रिनिटी की मान्यता की जाँच के लिए बिशप ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र।

अमेठी सपा अध्यक्ष राम उदित यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि तीन विधायकों को निष्कासन से पहले ह्रदय परिवर्तन के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, जो अब समाप्त हो चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी और PDA विरोधियों के लिए समाजवादी पार्टी में कोई जगह नहीं है। भविष्य में भी जो पार्टी विरोध करेगा, उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फैसले का समर्थन करते हुए भरोसा जताया कि गौरीगंज से जिसे भी टिकट मिलेगा, उसे जिताकर विधानसभा भेजा जाएगा। यादव ने दावा किया कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और बेरोजगार युवा अखिलेश यादव के साथ जुड़ रहे हैं और 2027 में सपा की सरकार बनेगी।

Related Articles

Back to top button