Related Articles

World Athletics Championships 2025: नोआ लाइल्स ने रचा इतिहास, उसैन बोल्ट की बराबरी
September 20, 2025

ICC World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के आधिकारिक गीत ‘ब्रिंग इट होम’ का अनावरण
September 19, 2025
Siraj’s sledging spell: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की बाजबॉल रणनीति की पोल खोल दी है। सीरीज से पहले इंग्लैंड बड़े-बड़े दावे कर रहा था, लेकिन दो टेस्ट के बाद उसका आत्मविश्वास हिल चुका है। खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में जिस तरह स्लेजिंग की, उसने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की असलियत सामने ला दी।
सिराज की गंदी स्लेजिंग, जो रूट को निशाना
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन सिराज ने इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को निशाना बनाते हुए कहा, “अरे भाई कहां गया ये बाजबॉल, मुझे दिखाई नहीं दे रहा। कोई उसे दिखा सकता है?” यह बयान उन्होंने गेंदबाजी के बाद फॉलो थ्रू में जाकर दिया। रूट जब सिराज की गेंदों पर रक्षात्मक खेल दिखा रहे थे, तब सिराज ने उनके इगो पर सीधा वार किया। इससे इंग्लिश खेमा असहज नजर आया।
ब्रिटिश मीडिया में हलचल
मैच का यह क्लिप प्रसारण कर रहे चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। ब्रिटिश मीडिया भी इस आक्रामक टक्कर का लुत्फ उठा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भी शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज को रोमांचक बना दिया है।
Siraj’s sledging spell: ALSO READ– Radhika Yadav Murder Case: उभरती टेनिस स्टार राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या
औकात याद दिला दी
ब्रैंडन मैक्कुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने बाजबॉल अपनाया था, लेकिन भारत से बर्मिंघम टेस्ट में मिली 336 रन की करारी हार के बाद इंग्लैंड को फिर से पुराने, धीमे खेल की ओर लौटना पड़ा है। सिराज की स्लेजिंग और भारत की दमदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को औकात याद दिला दी।