Pratapgarh news: जमीन विवाद में फायरिंग के मुख्य अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, एक अन्य गिरफ्तार

Pratapgarh news: दिनांक 24.07.2025 को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जरियारी में भूमि विवाद को लेकर 07 नामजद अभियुक्तों द्वारा लाठी, डंडा, तमंचा, रिवाल्वर व पिस्टल से हमला किया गया था। फायरिंग में कई लोग घायल हुए थे। मामले में वादी की तहरीर पर थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 249/25, धारा 191 (2)/191 (3)/190/352/351 (3)/109 (1) BNS व 7 CLA एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, एक अन्य दबोचा गया

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन व ASP (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल के पर्यवेक्षण में CO रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में थाना रानीगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।

दिनांक 25.07.2025 को आईटीआई कॉलेज के पास, ग्राम जरियारी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी इंजमामुल पुत्र माजिद के पैर में गोली लगी (घायल कर गिरफ्तार) तथा एक अन्य आरोपी गुलजार पुत्र मो. रशीद उर्फ गुलाम को मौके से गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

  • एक 12 बोर अद्दी बंदूक

  • दो जिंदा कारतूस (12 बोर)

  • एक खोखा कारतूस

फरार अभियुक्त की तलाश जारी

घटना के दौरान एक अभियुक्त अभिषेक उर्फ प्रदुम्र यादव भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. इंजमामुल पुत्र माजिद, निवासी रामपुर आधारगंज, थाना दिलीपपुर

  • आपराधिक इतिहास में 5 मुकदमें दर्ज (2020 से 2025 तक)

  • मुख्यतः थाना रानीगंज व दिलीपपुर में पंजीकृत

2. गुलजार पुत्र मो. रशीद उर्फ गुलाम, निवासी ग्राम जरियारी, थाना रानीगंज

  • आपराधिक इतिहास में 2 मुकदमें दर्ज

नामजद अन्य अभियुक्त व आपराधिक इतिहास

क्रम अभियुक्त का नाम दर्ज मुकदमें (संक्षेप में)
1 इंजमामुल पुत्र माजिद 5 केस: मारपीट, फायरिंग, CLA एक्ट
2 आदित्य प्रताप सिंह उर्फ बुलन्द सिंह 2 केस: मारपीट, CLA एक्ट
3 अनुप सिंह 2 केस: गंभीर अपराध, CLA एक्ट
4 शक्ति सिंह 4 केस: SC/ST एक्ट सहित
5 दिनेश सिंह उर्फ पप्पू 2 केस: CLA एक्ट सहित
6 अभिषेक उर्फ प्रभुम 2 केस: गंभीर धाराएं, CLA एक्ट
7 तारिक पुत्र रशीद CLA एक्ट के तहत नामजद

थाना रानीगंज
प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह व टीम – उ0नि0 हरिमोहन राजपूत, उ0नि0 राकेश चौरसिया, कांस्टेबल प्रदीप, नारायण, चंदन, संतोष, योगेन्द्र आदि।

स्वाट टीम / सर्विलांस सेल
उ0नि0 दिनेश सिंह व स्टाफ – हे0का0 महेन्द्र प्रताप, धनंजय राय, मोहित यादव, अरविंद दूबे, जागीर सिंह, आदि।

Pratapgarh news: also read- Yes Bank Scam- अनिल अंबानी की कंपनियों पर 48 घंटे से ED की छापेमारी, यस बैंक घोटाले से जुड़ा मामला

पुलिस का बयान

“जनपद प्रतापगढ़ में अपराध व अराजकता के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति के अंतर्गत लगातार कार्रवाई जारी है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता से अपील है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button