Chhatarpur News- एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के संचालक ने खुद ही कराई थी 61.70 लाख की लूट

Chhatarpur News- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम गहबरा सिचहरी रोड पर एटीएम में कैश भरने वाली हिटैची कंपनी के संचालक मनीष अहिरवार से 15 अगस्त को दिनदहाड़े हुई 61.70 लाख की लूट के मामले में रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह बदमाशों ने नहीं की थी, बल्कि कंपनी के संचालक मनीष ने ही अपने साथियों से कराई थी। उसने खुद पर बड़े कर्ज को चुकाने के लिए भाई के साथ मिलकर लूट का षडयंत्र रचा था।

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने रविवार को पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जब संदेही मनीष के बैंक डिटेल खंगाले गए, बैकग्राउंड भी चेक कर तथ्यों की बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि मनीष का पूर्व से इंडिया वन एटीएम फ्रेंचाइजी से 17 लाख रुपये का लेनदेन का विवाद था।, जबकि 53 लाख से ज्यादा कर्ज था, उसे चुकाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से मनीष एवं उसके भाई पुष्पेंद्र अहिरवार ने लूट का षडयंत्र रचा था।

एसपी ने बताया कि घटना के एक दिन पहले विभिन्न क्षेत्र की एटीएम मशीनों में पैसे भरने के लिए महोबा की एक्सिस बैंक से रकम निकाली थी। मनीष 61 लाख से अधिक राशि लेकर कार से कस्टोडियन के साथ एटीएम में पैसे भरने जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार प्रदीप एवं रवि ने कार का पीछा करते हुए रुकवाई और कट्टा लगाकर पैसों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए। पुलिस ने महोबा निवासी मनीष कुमार अहिरवार और उसके भाई पुष्पेन्द्र सिंह अहिरवार और रवि अहिरवार को गिरफ्तार किया है। लूटे गए रुपये, 315 बोर का देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, कार, मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपित प्रदीप अहिरवार पर लूट, चोरी, दुष्कर्म जैसे पांच अपराध पूर्व से दर्ज हैं।

Chhatarpur News-Read Also-Ghaziabad- प्रशिक्षु सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप

Related Articles

Back to top button