Trending

शोएब अख्तर के समर्थन में उतरी अभिनेत्री स्वरा भास्कर, कहा- तहे दिल से धन्यवाद

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का एक नया रूप देखने को मिल रहा है. देश में करीब साढ़े तीन लाख नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इस वायरस से देशभर में पिछले 24 में 2767 मरीजों की मौत हो गई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस बार कोरोना का नया वैरियंट ज्यादा खतरनाक है और मौतें भी ज्यादा हो रही हैं. ऐसे में भारत के साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान भी खड़ा हो गया है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया है. शोएब ने अपने फैन्स से इस वायरस को काबू करने में भारत की मदद करने के लिए कहा है. शोएब अख्तर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘भारत कोविड-19 से संघर्ष कर रहा है. वैश्विक समर्थन की जरूरत है. हैल्थ केयर सिस्टम चरमरा रहा है. ये महामारी है. हम सब साथ हैं. एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए.’

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी शोएब अख्तर का समर्थन किया है. स्वरा ने शोएब का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, ‘शुक्रिया शोएब अख्तर जी इन शब्दों और मानवता के लिए. तहे दिल से धन्यवाद.’

इससे पहले सुरेश रैना ने भी कोरोना की इस स्थिति पर चिंता जाहिर की थी. रैना ने ट्वीट किया था, ‘भारत आज मुश्किल दौर से गुजर रहा है. स्वास्थ्य सुविधाएं धीरे-धीरे चरमरा रही हैं. अपने करीबी को इससे जंग लड़ते हुए देखने से दुखद कुछ नहीं है. मेरी सभी से गुजारिश है जिन्होंने भी घर में रहने का फैसला किया है वो कृप्या घर में ही रहे.’

Related Articles

Back to top button