Sonbhadra News-व्यवस्था परिवर्तन के लिए बाबू जगदेव प्रसाद का रास्ता ही उपयोगी – डॉ सुषमा

Sonbhadra News-राबर्ट्सगंज के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में महात्मा फुले फाउंडेशन के बैनर तले अमर शहीद क्रांतिकारी नेता भारत लेनिन के नाम से मशहूर बाबू जगदेव प्रसाद की 152 वी शहादत दिवस अधिकार दिवस के रूप में सुमंत सिंह मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबू जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि द्वय जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डॉ सुषमा मौर्य व राबर्ट्सगंज लोकसभा सदस्य छोटे लाल सिंह खरवार ने किया, इस दौरान उपस्थित जनों ने बाबा साहब का सपना ही जगदेव तुम्हारा नारा है, 100 में 90 शोषित हैं शोषितों ने ललकारा है, धन धरती और राजपाटमें 90 भाग हमारा है जैसे नारे के साथ जोरदार आगाज किया ।
शहादत दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ सुषमा मौर्य राष्ट्रीय महासचिव जन अधिकार पार्टी ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद जी का संघर्ष सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं था उनका संघर्ष सत्ता परिवर्तन के साथ ही साथ व्यवस्था परिवर्तन का था । बाबू जगदेव प्रसाद भारत के गरीबों, पिछड़ों के लिए पूंजीवाद व साम्यवाद दोनों को खतरनाक मानते थे वो समता मूलक समाज की स्थापना के लिए समाजवादी विचारधारा को स्थापित करना चाहते थे उन्होंने जमीदारों द्वारा लागू की गई पंचकठिया प्रथा के सख्त विरोधी थे और अपने अदम्य साहस और पुरुषार्थ से इसको बंद कराए थे ।
उन्होंने भारतीय समाज को दो भागों में विभाजित किया एक शोषक समाज जिसकी संख्या देश में 10% है वही दूसरा शोषित समाज जिनकी संख्या 90% है, यह 10% वाले 90% पर राज कर रहे हैं इसलिए उन्होंने कहा कि 10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा । आज हमलोग शहीद दिवस अधिकार दिवस के रूप में मना रहे है तो हमें अपना अधिकार पाने के लिए बिना रुके, बिना झुके, बिना टूटे अनवरत संघर्ष करना होगा यही एक मात्रा शोषितों के लिए रास्ता है ।

मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि जिस प्रकार से जो काम दक्षिण में परियार ई0 वी0 रामास्वामी नायकर, महाराष्ट्र में ज्योतिवा राव फुले, सावित्रीबाई फुले और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने किया वही काम बिहार और उत्तर प्रदेश में बाबू जगदेव समता मूलक समाज की स्थापना और मानववाद की ऐसी स्थापना चाहते थे जिसमें ना कोई ऊंच हो और ना कोई नीच हो, बाबू जगदेव आडंबर और पाखंड के भी पुरजोर विरोधी थे इसलिए उन्होंने अर्जक संघ की स्थापना कर लोगों को अंधविश्वास व अंध श्रद्धा से बाहर निकालने का अभियान चलाए । हक हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए संघर्ष करने को प्रेरित किये क्योंकि वह कहा करते थे की सम्यक से शोषकों को फायदा होता है जबकि संघर्ष से शोषितों का भला होता है इसलिए उठो लाडो और जमीन, धन- दौलत की तर्ज पर सत्ता हड़पो तभी तुम्हारा भला हो सकेगा क्योंकि सत्ता से ही अपनी बिगड़ी बना सकते हो और यह काम वर्तमान में सिर्फ पीडीए के लोग कर रहे है यदि हमें अपनी बिगड़ी बनानी है तो पीडीए के लोगों को साथ खड़ा होना होगा ।

अति विशिष्ट अतिथि डॉ0 लोकपति सिंह पटेल ने कहा कि तथागत बुद्ध ने कहा था कि अपना दीपक स्वयं बनो। इसलिए हम सबका भला दूसरा कोई नहीं कर सकता है हमें खुद अपने हक अधिकार के लिए आगे आना होगा अपना नेतृत्व खुद करना होगा शोषितों का भला केवल शोषित नेतृत्व ही कर सकता है ।

मुख्य वक्ता राम निहोर यादव जिलाध्यक्ष सपा ने कहा कि बाबू जगदेव जी के आंदोलन का परिणाम है कि आज शोषक समाज के लोग देश प्रदेश की राजनीति की मुख्य धारा में अपनी भागीदारी के लिए जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तमिलनाडु के बाद बिहार राज्य में 60 फ़ीसदी से ऊपर का आरक्षण लागू हो पाया है लेकिन बहुत से भाजपा शासित राज्यों में पिछड़ों का आरक्षण अभी 14 प्रतिशत से ऊपर नहीं दिया जा सका और लागु किस हद तक हुआ है आप समझ सकते हैं इसलिए अपना मित्र और शत्रु की पहचान करनी पड़ेगी ।

अंत में कार्यक्रम आयोजक डॉ भागीरथी सिंह मौर्य, संयोजक आदित्य मौर्य एवं अध्यक्षता कर रहे सुमंत सिंह मौर्य ने आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों व उपस्थित जनों का स्वागत अभिनंदन व खैरमकदम करते हुए सभी का आभार प्रकट किये था मुख्य अतिथि द्वय, अति विशिष्ट अतिथि, वशिष्ठ अतिथि, मुख्य वक्ता गणों को तलवार, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि आज हम सब जिस महापुरुष के शहादत दिवस पर इकट्ठा हुए हैं यहां से एक संकल्प लेकर हम सभी को जाना है कि हम महापुरुषों के संघर्षों के पथ पर आगे बढ़ेंगे और उनके सपनों को संघर्षों के दम पर मंजिल तक पहुंचने का भर्षक प्रयास करेंगे ।

शहादत दिवस कार्यक्रम को एड0,विकाश शाक्य, सुनील सिंह गौण, किशोरी सिंह, शिवपूजन सिंह, लालबहादुर पाल, त्रिपुरारी गौण, शहनवाज खान, रमेश पासवान, रेनू कुशवाहा, शिवकुमार वर्मा, एड0 रामचंद्र सिंह, अवनीश सिंह कुशवाहा, पिंटूलाल कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, संतोष पटेल,रामभरोसे सिंह, कृपाशंकर चौहान, बिमलेश मौर्य, शिवानंद मौर्य, लल्लू भारती ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सैकङों लोग मौजूद रहे ।

उक्त कार्यक्रम का संचालन रवि रंजन शाक्य ने किया ।

Sonbhadra News-Read Also-Lucknow News-यूपी के सभी छात्रों को मिले “छात्र सुरक्षा बीमा योजना” का लाभ – आशीष तिवारी

Related Articles

Back to top button