Pratapgarh news: थाना आसपुर देवसरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 501 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Pratapgarh news: जनपद प्रतापगढ़ के थाना आसपुर देवसरा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 501.01 ग्राम एमडी (Methamphetamine Drugs) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ आंकी गई है।
गिरफ्तारी स्थल और बरामदगी
- स्थान: विझला नहर पुलिया, थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा
- बरामदगी:
- 501.01 ग्राम एमडी ड्रग्स
- एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल
- कानूनी कार्रवाई:
- NDPS एक्ट की धारा 22C के तहत मुकदमा दर्ज
- मोटरसाइकिल को MV एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया
पुलिस टीम और नेतृत्व
- नेतृत्व: पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर
- पर्यवेक्षण:
- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल
- क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी
- कार्यवाही दल:
- थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह
- उ0नि0 अजय कुमार अंचल
- हे0का0 भानु प्रताप सिंह
- का0 सर्वेश पाण्डेय
- का0 अजीत चौहान
- चालक का0 सुनील सिंह
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
नाम | निवासी | उम्र | आपराधिक इतिहास |
---|---|---|---|
आशीष पुत्र लक्ष्मीकान्त | गजेरिया, थाना पट्टी | 26 वर्ष | मु0अ0सं0-80/22 धारा 341/506 भादवि |
शिवम पुत्र राकेश | बीरमऊ, थाना कन्धई | 22 वर्ष | कोई पूर्व रिकॉर्ड नहीं बताया गया |
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे एमडी ड्रग्स को मोटरसाइकिल के माध्यम से बेचने जा रहे थे और इसी से जीविकोपार्जन करते हैं। मोटरसाइकिल अभियुक्त आशीष के पिता के नाम पर पंजीकृत है, जिसे नशे के कारोबार में इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
“नशे का कारोबार समाज को खोखला कर रहा है। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। किसी भी दशा में नशे का धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशा तस्करी या नशा कारोबार की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।”
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़