Sonbhadra News-जो कौम अपने हक की आवाज नहीं उठा सकती वह सिर्फ लाशे उठाती है: सूरज प्रसाद
Sonbhadra News-राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे के गृह जनपद सोनभद्र पहुंचने पर सवर्ण समाज के लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया अपने उद्बोधन में कहा कि सवर्ण समाज के अस्तित्व की लड़ाई मजबूती से जमीनी स्तर पर लड़ रहे हैं आज सवर्ण हर तरह से उपेक्षित हो रहे हैं,सवर्ण बच्चे कुंडा से ग्रसित हैं,नशे की प्रवित्र बढ़ रही हैं इसे हम सभी को रोकना होगा आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बचाना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य है,समाज को संगठित कर उनके मौलिक अधिकारों को संरक्षित करना है समाज को आरक्षण एससीएसटी एक्ट से मुक्त करने का बीड़ा उठाए हैं जिसके लिए राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत की पूरी कार्यकारिणी जमीनी स्तर पर काम कर रही है,समाज को जागना होगा अभी भी राजनीतिक दलों दल से जुड़े सवर्ण नेताओं के गुड गान करने समाज के बहुतायत लोग लगे हैं जबकि सवर्ण नेता सपने में भी अपने समाज की बात नहीं कर रहे हैं भारत ही ऐसा देश है जहां के युवा अपने भविष्य की चिंता न करके राजनीतिक दलों के नेताओं का भविष्य बना रहे हैं जो केम अपने हक की आवाज नहीं उठा सकती वह लाशे उठाने का काम करती है, बीजेपी सरकार जिससे सवर्ण समाज को काफी उम्मीद थी वह भी आज जय भीम कर रही है बीजेपी सरकार ने नीट में आरक्षण, बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश में 73% आरक्षण , बीजेपी सरकार ने जातिगत जनगणना लाई वोट हिन्दू के नाम पर सुविधा जाती के नाम पर वोट बैंक के लिए कर रही है जबकि सवर्ण की पार्टी कही जाती है लेकिन सवर्ण नेता कभी भी न डाक में न दल के बाहर जातिगत आरक्षण एससीएसटी एक्ट का विरोध किए ये सभी सिर्फ लाशे उठाने का काम कर रहे हैं स्वागत करने वाले प्रमुख अमित कुमार,राजू पांडेय राम सिंह , प्रताप जितेन्द्र पाठक, अंशु पाठक ,रमाकांत द्रिवेदी ,कृष्ण नंद अवधेश कुमार,मंगला मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।