Sonbhadra News: सीएम संवाद कार्यक्रम में नगर पंचायतो के आय बढ़ाने को करें कार्य

Sonbhadra News: नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में वीडियों कॉन्फेंसिंग के माध्यम से नगर निकायों के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ बैंठक की गयी जिसमें म मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश /2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व‘‘ महाअभियान का आरम्भ किया गया है। इस अभियान में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से प्रदेष के विकास हेतु एक विजन डॉक्यूमेंट का निर्माण किया जाएगा तथा संकल्प की प्राप्ति हेतु प्रदेष की आकांक्षाओं के अनुरूप एक समग्र रणनीति तैयार की जानी है जिसमें विभिन्न हित धारकों जैसे कृशक, युवा, महिलाएं, श्रमिक, षिक्षामित्र, उ्द्यमी/व्यापारी, प्रबुद्ध वर्ग आदि की आकांक्षाओं को सम्मिलित किया जाएगा। जिसके लिए एक पोर्टल विकसित कर आम जनमानस के सुझावों को प्राप्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेष के समस्त नगर निकायों के अध्यक्षों व सदस्यों को पृथक-पृथक पत्र प्रेंशित कर उनसे इस संकल्प को एक विराट जन आन्दोलन का रूप देने हेतु जन-जन को जोड़ने का आहवान किया है
उक्त वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुकेश कुमार अधिशासी अधिकारी ,सभासद राकेश कुमार, भैलालाल, विनोद कुमार सोनी, सुशील कुमार, ओमप्रकाश, अनवर अली, प्रभात कुमार सिंह , हीरावती देवी, सितारा देवी, नजबुन निशा, उषा जैन , दीपिका गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button